उरई, नवम्बर 13 -- कालपी। बर काउंसिल का मतदान कालपी में 20-21 जनवरी को होगा। चुनाव को दृष्टिगत रख अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। बार काउंसिल के चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव ने बताया प्रदेश में चुनाव में बार काउंसिल के लिए 25 सदस्यों का निर्वाचन होगा। प्रत्यासियों व समर्थकों ने कालपी की कोर्ट व अधिवक्ताओं से संपर्क किया जा चुका है। रोज प्रत्यासियों व समर्थक आ रहे हैं। कानपुर के बार काउंसिल के वर्तमान सदस्य अनुराग पांडेय, योगेन्द्र स्वरूप व समर्थक आ रहे हैं। कालपी बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के द्वारा सक्रियता बरती जा रही है। जयवीर सिंह एडवोकेट शफीक अहमद, गोलू श्रीवास्तव, शिवम पाल के मुताबिक चुनाव दिलचस्प होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...