इटावा औरैया, जनवरी 21 -- इटावा। बार काउंसिल के चुनाव के लिए मंगलवार और बुधवार को इटावा में मतदान कराया गया। दोनों दिन मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा और इटावा में बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए 1220 वकीलों ने मतदान किया। इस चुनाव में बार काउंसिल के 25 सदस्यों को चुनाव जाना है जबकि इसके लिए 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस मतदान को लेकर दो दिनों तक कचहरी में खासी चहल पहल रही। प्रत्याशियों के समर्थक भी लगातार सक्रिय रहे। जिला जजी परिसर में बार काउंसिल के सदस्यों के लिए मतदान कराया गया जहां कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। पहले दिन कुछ कम संख्या में मतदान हुआ था लेकिन दूसरे दिन बड़ी संख्या में वकीलों ने अपने वोट डाले। इसके साथ ही चुनाव को लेकर चर्चाएं भी होती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...