हापुड़, नवम्बर 6 -- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव की सरगर्मी अब तेज हो गई है। जैसे-जैसे नामीनेशन की तिथि नजदीक आ रही है। वैसे ही प्रत्याशियों ने अधिवक्ताओं से संपर्क शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को बार काउंसिल के चुनाव में सदस्य पद पर खड़े वरिष्ठ अधिवक्ता खालिद खान ने हापुड़ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करते हुए उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। खालिद खान ने बताया कि सात साल बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव चार चरणों में हो रहा है। हापुड़ बार एसोसिएशन में 20 और 21 जनवरी 2026 को वोटिंग होगी। इस चुनाव में वह सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। 14 नवंबर से बार काउंसिल के चुनाव के नॉमीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 नवंबर तक चलेगी। उन्होंने कहा कि यदि वह बार काउंसिल के सदस्य पद का चुनाव जीत जाते ह...