रुद्रपुर, मई 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार को जिला बार एसोसिएशन द्वारा बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, सुखपाल सिंह एवं बार काउंसिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। बार कार्यालय पहुंचने पर जिला बार कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सभी विशिष्ट अतिथियों का पारंपरिक रूप से शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। यहां अधिवक्ता हितों से जुड़े विविध विषयों पर गंभीर चर्चा हुई। यहां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडेय, सचिव सर्वेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण चन्द, उपसचिव विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष पावेल कठायत, लेखा परीक्षक आशीष त्रिपाठी, पुस्तकालय अध्यक्ष गौरव मिड्ढा सहित वरिष्ठ अधिवक्ता सुशीला मेहता, आरपी स...