मुरादाबाद, दिसम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवकिशोर गौड़ ने रविवार को अधिवक्ताओं से बातचीत की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच का मुद्दा उठाते हुए सहयोग मांगा। गौड़ सिविल बार एसोसिएशन सभागार में पहुंचने जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सिविल बार के पदाधिकारी सचिव नवीन कुमार यादव, अध्यक्ष मायुद्दीन, उपाध्यक्ष सलीम अहमद अंसारी आदि ने मांग की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की स्थापना की मांग 40 वर्ष पुरानी है और 17 दिसंबर को इसे लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल भी होने जा रही है। इस मुद्दे को लेकर सहयोग दिया जाना चाहिए। गौड़ ने भरोसा दिलाया कि वह पूरा प्रयास करेंगे कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट की बेंच स्थापित हो जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...