नोएडा, दिसम्बर 29 -- नोएडा, विशेष संवाददाता। जिले में नववर्ष के जश्न के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार तक आठ सौ से अधिक अस्थायी बार के लाइसेंस जारी हो चुके हैं। वहीं, अगले दो दिनों में पांच सौ से अधिक लाइसेंस जारी होने का अनुमान है। कुछ बार और क्लब में रात दो बजे तक जश्न तक जश्न मनाने की इजाजत होगी। इस बार 13 सौ से अधिक स्थानों पर जमकर जश्न मनाया जाएगा। 144 बार और सात क्लबों में भी तैयारी चल रही हैं। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के अनुसार सोमवार दोपहर तक आठ सौ से अधिक अस्थायी लाइसेंस जारी हो चुके हैं और इन आवेदनों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार 12 सौ से अधिक अस्थायी बार के लाइसेंस जारी होंगे। यह अस्थायी लाइसेंस केवल निर्धारित समय और स्थान के लिए ही मान्य होगा। तय समय से अधिक शराब परोसने या नियमों...