रामपुर, अक्टूबर 14 -- रामपुर। एल्डर कमेटी के चेयरमैन केबी माथुर के निधन पर बार और बेंच की संयुक्त शोकसभा हुई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। अधिवक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बारे में विस्तार से चर्चा की। वहीं, जनपद न्यायाधीश भानुदेव शर्मा ने भी उनके बारे में विचार व्यक्त किए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू, कौशलेंद्र सिंह, पृथ्वीभान सिंह, करनैल सिंह, सतीश चंद्र गुप्ता, मुस्तफा अहमद, समस्त न्यायिक अधिकारी आदि मौजूद रहे। शोकसभा का संचालन प्रशासनिक अधिकारी संदेश कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...