सहारनपुर, जुलाई 6 -- देवबंद देवबंद सिविल बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में जिला जज तरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि बार और बैंच एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। कहा कि वादकारियों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए दोनों के बीच मधुर संबंध और सामंजस्य होना जरूरी है। शनिवार को सिविल कोर्ट स्थित बार रूम में आयोजित सिविल बार एसोसिएशन देवबंद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ दिलाई गई। इस दौरान जिला जज तरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि वादकारी को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होंने एसोएिशन के अध्यक्ष ठा. वीरेंद्रपाल सिंह, महासचिव राकेश कुमार आर्य व अन्य पदाधिकारियों को सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। उन्होंने उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के चेयरमैन शिवकुमार गौड़ को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम उपरांत...