गंगापार, अप्रैल 6 -- बार और बेंच के बीच वादकारियों का हित सर्वोच्च होना चाहिए। जो सबसे कमजोर व्यक्ति है उसके न्याय की आवाज दबनी नहीं चाहिए, यही न्याय का सूत्र है। हर अंतिम दुखिया व्यक्ति को न्याय दिलाना ही सभी अधिकारियों का लक्ष्य होना चाहिए। मिलजुल कर ही व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। लड़कर व्यवस्थाएं और कमजोर होती हैं। यह बातें इलाहाबाद सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने तहसील परिसर कोरांव में आयोजित बार एसोसिएशन कोरांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ समारोह को संबोधित करने के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। सांसद ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम बहादुर सिंह पटेल व मंत्री लक्ष्मीकांत मिश्र समेत सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पर लोगों की उम्मीद और विश्वास टिका हुआ है। सांसद ने तहसील परिसर में पेयजल संकट को देखते हुए कहा कि जिला...