जौनपुर, मई 3 -- लेखपाल भवन निर्माण को लेकर हुआ विवाद केराकत। तहसील परिसर में प्रस्तावित लेखपाल भवन के निर्माण को लेकर शुक्रवार को विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सुबह जैसे ही निर्माण कार्य शुरू हुआ, अधिवक्ता वहां पहुंच गए और कार्य को रुकवा दिया। अधिवक्ताओं का कहना था कि यह भूमि मंदिर परिसर की है और इस पर हो रहा निर्माण अवैध है। दूसरी ओर, लेखपाल संघ का कहना है कि जिस भूमि पर भवन निर्माण हो रहा है वह तहसील की अधिकृत भूमि है और वैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। विवाद की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती और तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि स...