मुजफ्फर नगर, मई 5 -- जनपद न्यायाधीश डा. अजय कुमार द्वितीय का जनपद हापुड़ स्थानांतरण होने पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला जज का माल्यार्पण कर उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया। सोमवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के फैन्थम हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जनपद न्यायाधीश का स्वागत डिस्ट्रिक्ट बार एसो. के अध्यक्ष ठा. कंवरपापल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर महासचिव ने कहा कि जिला न्यायाधीश का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। अध्यक्ष ने जनपद न्यायाधीश के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा बार और बैंच का ख्याल रखा है। पूर्व अध्यक्ष अनिल जिन्दल ने कहा कि जिला जज के कार्यकाल में कोर्ट का अनुशासन और कोर्ट कैंपस का एडमिनिस्टे्रशन काफी अ...