मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर कचहरी परिसर का नजारा बदला-बदला सा है। कानून, न्याय, फैसला के स्थान पर हर जगह चुनाव की चर्चा और वोट मांगते उम्मीदवार नजर आते हैं। बैनर-पोस्टर से कचहरी परिसर की सड़कें व दीवारें पटी हैं। चुनाव प्रचार में निकले उम्मीदवार हर अधिवक्ताओं को अपना पंपलेट व बैलेट पेपर का नमूना थमा अपना क्रमांक बता रहे हैं। 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में: जिला बार एसोसिएशन के कुल 32 पदों के लिए चुनाव कराए जाने हैं। इसमें ऑडिटर के दो व पुस्तकालय समिति के तीन सदस्य निर्विरोध चुने जाएंगे। इन पांचों पदों पर पांच उम्मीदवार ही चुनाव मैदान में है। वहीं, बचे 27 पदों के लिए 101 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष एक पद के लिए पांच व महासचिव के एक पद के लिए नौ उम्मीदवार...