बागपत, नवम्बर 4 -- जिला बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। 747 मतदाताओं में 720 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के साथ ही 30 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया। अब सात नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के 15 पदों पर दो गुटों के 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं। जिसके लिए मंगलवार को सुबह नौ बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह सभागार में मतदान शुरू हुआ। मतदान के लिए 747 अधिवक्ताओं की वोटर लिस्ट जारी की गई थी। जिनमें से 720 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तीन बजे तक एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन नरेंद्रपाल शर्मा की देखरेख में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।...