मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला बार एसोसिएशन के 32 पदों के लिए कराए जा रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गई। हालांकि, किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच व महासचिव पद के नौ सहित कुल 106 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं। ऑडिटर के दो पदों के लिए दो व पुस्तकालय समिति के तीन पदों के लिए तीन उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया था। इसलिए इन दोनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि किसी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। उन्होंने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची एक मई को प्रकाशित की जाएगी। नौ मई को मतदान और दस मई को मतगणना होगी। हर तरफ चुनाव-प्रचार करते दिखे उम्मीदवा...