अयोध्या, जुलाई 20 -- रुदौली, संवाददाता। बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीमुद्दीन और महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव ने जीत दर्ज की। है। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय पद पर राम मनोरथ वर्मा, कोषाध्यक्ष बालेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन इंद्र बहादुर सिंह विजयी घोषित हुए हैं। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ने बताया कि कुल 163 मत में 158 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें अध्यक्ष पद पर चौधरी अजीमुद्दीन को 61 मत प्राप्त हुए हैं। निकटतम प्रतिबंध प्रमोद द्विवेदी को 43, वेद तिवारी को 28, धनीराम को 21 मत, रमेश शुक्ल को चार मत मिले। अध्यक्ष पद पर एक मत अवैध घोषित हुआ। चौधरी अजीमुद्दीन ने प्रतिद्वंद्वी प्रमोद द्विवेदी को 18 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव ने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश अवस्थी को ...