गाज़ियाबाद, जून 1 -- मोदीनगर। तहसील मुख्यालय पर बार एसोसिएशन मोदीनगर कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष एडवोकेट उत्तम त्यागी ने की। बार के सचिव एडवोकेट सौरभ मुद्गल ने बताया कि बैठक में 2025-26 के वार्षिक चुनाव की घोषणा हुई। बैठक के बाद चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया। सौरभ मुद्गल ने बताया कि मतदाता सूची 9 जून और अंतिम सूची 13 जून को घोषित होगी। नामांकन पत्र 16 और 17 जून को दाखिल होंगे। 18 जून को नाम वापसी होगी इसके बाद 21 जून को फाइनल लिस्ट प्रकाशित कर दी जाएगी। मतदान 28 जून को होगा। सचिव ने बताया कि चुनाव के लिए पांच निमय बनाए गए है। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...