बुलंदशहर, अगस्त 26 -- डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में ऑडिट के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह राघव ने बताया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति में पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार 7 जनवरी 2024 से 25 मई 2025 तक का ऑडिट करने के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है। कमेटी में अनुराग चौधरी एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट और अशोक कुमार एडवोकेट को रखा गया है। कमेटी के साथ अध्यक्ष व सचिव पदेन रहेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि गठित कमेटी से अपेक्षा की जाती है कि 10 दिन के अंदर अधिकृत चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क कर ऑडिट कराकर कृत कार्यवाही से अवगत कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...