कानपुर, जनवरी 2 -- पुखरायां। बार एसोसिएशन भोगनीपुर के 2025-26 में वार्षिक चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी ने सदस्यों की सूची जारी कर दी। शुक्रवार को आगामी चुनाव कार्यक्रम को लेकर मतदान और मतगणना तिथि की घोषणा की गई है। इसमें 16 जनवरी को मतदान कराया जाएगा। बार एसोसिएशन भोगनीपुर के चुनाव अधिकारी एडवोकेट जगदीश अग्निहोत्री व सहायक चुनाव अधिकारी शांतनु सचान ने बताया कि, 2025-26 वार्षिक चुनाव को लेकर 1 जनवरी 2026 को सदस्यों की सूची जारी करने के बाद सूचना पट पर सदस्यों की सूची चिपका दी गई थी। 2 जनवरी शुक्रवार को चुनाव अधिकारी के द्वारा आवेदन पत्र खरीदने व भरकर जमा करने की तिथि 2 जनवरी 2026 से 8 जनवरी तक तथा आवेदन पत्र की जांच और वापसी की तिथि 9 जनवरी 2026 तक रखी गई। वही पर 16 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक मतदान होने के बाद उसी दिन 4 बजकर 30 ...