रांची, अगस्त 11 -- रांची। जिला बार एसोसिशन ने डालसा में कार्यरत वकीलों के साथ सोमवार को बार भवन में डालसा के कार्यों में पारदर्शिता लाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की। बैठक में एएलएडीसी की चयन प्रक्रिया, मध्यस्थों को केस देने में पारदर्शिता लाने, बार एसोसिएशन के सदस्यों को मान-सम्मान की अनदेखी करने, डालसा के कार्यों जैसे विषय को रखा गया। बार एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार विद्रोही ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि डालसा में नियुक्त मध्यस्थों को केस देने में पिक एवं चूज के समाधान पर भी चर्चा हुई। डालसा का कार्य पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। निर्णय लिया गया कि बार एसोसिएशन के सदस्यों को लोक अदालत के समय या और कोई कार्यक्रम में जो मान-सम्मान मिलता है, वह नहीं मिल रहा है। बार एसोसिएशन की ओर से जो लेटर डालसा को लिखा गया है, उसका जवाब नह...