देवरिया, मार्च 10 -- देवरिया, विधि संवाददाता: रविन्द्र किशोर शाही स्पोटर्स स्टेडियम में रविवार की सुबह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन व जिला जज एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ विकेट से मैच को जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन करने पर आकाश मिश्रा को मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। जिला जज देवेंद्र सिंह, एडीजे संजय सिंह, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरि, कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मिश्र के नेतृत्व में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जनपद न्यायाधीश ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हुए टास को जीत कर जिला जज एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकट पर 15...