सिमडेगा, मई 3 -- सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। बार एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हुए आतंकी हमले की घोर निंदा की गई। वहीं 2 मिनट का मौन धारण कर सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। बार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि आतंकियों द्वारा जिस तरह से कायराना घटना को अंजाम दिया गया है, वह घोर निंदनीय है। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों को विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की। मौके पर टंकक एसोसिएशन के कर्मी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...