अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- इगलास। बार एसोसिएशन की बैठक में न्यायालयों में आदेश की तारीख लगाकर पत्रवालियों को लंबित बनाए रखने, लेखपालों द्वारा प्राइवेट कर्मचारी रखकर मनमाने रुप से कार्य करने को लेकर असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से एसडीएम प्रशासन, एसडीएम न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसील दार गोरई व हसनगढ़ कोर्ट में नौ दिन तक कार्य बहिष्कार करने का संकल्प पारित करते हुए संबंधित कोर्ट को भेजे जाने निर्णय लिया गया। बार के अध्यक्ष विजयकुमार वर्मा, सचिव श्याम सिंह ठेनुआं ने बताया है कि मंगलवार को तहसील बार एसोसियेशन की बैठक हुई। जिसमें अधिवक्ताओं का कहना था कि राजस्व न्यापालयों में पत्रावलियों को बिना तारीख लगाए रख लेते हैं पूछने पर बताया जाता है कि पत्रावली को आदेश के लिए रख लिया है, पत्रावली में कोई तारीख भी नहीं लगाई जाती है। कई माह से...