सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- मोतिगरपुर,संवाददाता। बार एसोसिएशन जयसिंहपुर के अधिवक्ताओं ने सुरक्षा और अधिकारों को लेकर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बार काउंसिल के आह्वान पर दिए गए इस ज्ञापन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ताओं के लिए बीमा योजना और अन्य कल्याणकारी नीतियों की मांग की गई है। बार एसोसिएशन जयसिंहपुर के अध्यक्ष विजय शंकर शुक्ल और महासचिव अमित कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिवक्ताओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बेहद जरूरी है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं को 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवरेज और दुर्घटना बीमा देने, पंजीकरण शुल्क को कम करने और स्टांप शुल्क में छूट देने की भी मांग की गई है। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सरकार को अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। अधिवक्...