बुलंदशहर, अगस्त 12 -- जिलाधिकारी श्रुति ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कार्यालय में बीते दिनों विवाद के दौरान रिवाल्वर लहराने पर एक अधिवक्ता का शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दिया है। बीते दिनों डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर दो पक्षों के अधिवक्ता आमने सामने आ गए थे। दोनों ही पक्षों द्वारा चुनाव कराते हुए निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा भी कर दी गई थी। उसी दौरान बार एसोसिएशन के कार्यालय में पट्टिका बोर्ड पर अपना नाम लिखवाने के विवाद हुआ था। उस दौरान एक पक्ष के अधिवक्ता द्वारा अपनी लाईसेंसी रिवाल्वर को बार एसोसिएशन के कार्यालय में रिवाल्वर लहराया गया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिलाधिकारी द्वारा मामले में शस्त्र लाईसेन्स धारक रविन्द्र कुमार शर्मा निवासी धतूरी के शस्त्र रिवाल्वर .32 बोर के लाइसेंस को तत्काल प्...