धनबाद, अगस्त 21 -- धनबाद, प्रतिनिधि। धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर गठित की गई चुनाव कमेटी ने बुधवार को 16 पदों के लिए 101 उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी। उम्मीदवारों की तस्वीर के साथ चुनाव कमेटी ने बड़ा पोस्टर एसोसिएशन प्रांगण में लगवा दिया। 30 अगस्त को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। चुनाव कमेटी के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा और सत्य प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार करीब 23 सौ मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि झारखंड स्टेट बार काउंसिल से वोटर लिस्ट की कमियों को दूर कर फिर 51 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं, जिन्हें वोटिंग का अधिकार दिया गया है। अध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार अमरेंद्र सहाय उर्फ मुन्ना सहाय, हृदय नारायण सिंह, कंसारी मंडल, राधेश्या...