फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव सहित पांच पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। नाम वापसी 13 अगस्त होगी एवं 19 अगस्त को सुबह नौ बजे से मतदान होगा। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू होगी, मतगणना के बाद परिणाम जारी किया जाएगा। चुनाव में 1195 मतदाता अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए अधिवक्ताओं को सीओपी नंबर लाना अनिवार्य होगा। एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन अनूपचंद्र जैन एडवोकेट एवं मुख्य चुनाव अधिकारी त्रिभुवननाथ यादव एडवोकेट ने चुनाव के संबंध में बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए हरवीर सिंह यादव, संजय सिंह यादव, दिनेशचंद्र यादव, डॉ. देवीराम यादव, मंगल सिंह राठौर, सत्यप्रकाश सिंह एडवोकेट, संजय कुमार त्रिपाठी, सुरेशचंद्र शाहू, शैलेष कुमार यादव, महेंद्र सिंह यादव,विजय प्रकाश यादव, शंकरलाल निषाद...