अमरोहा, दिसम्बर 23 -- मंडी धनौरा। बार एसोसिएशन चुनाव में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए चार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो, महासचिव पद के लिए एक, कोषाध्यक्ष पद के लिए चार व 10 वर्ष से कम अनुभव वाले उपाध्यक्ष पद के लिए दो अधिवक्ताओं ने पर्चे खरीदे हैं। सोमवार को चुनाव में नामांकन प्रक्रिया की बावत चुनाव अधिकारी रविंद्र यादव ने बताया कि संदीप गुप्ता, मूलचंद त्यागी, सर्वेश शर्मा व चौधरी अली रफी ने अध्यक्ष पद, जयप्रकाश सैनी व अरुण रस्तोगी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुज त्रिवेदी ने महासचिव, पंकज यादव, दिग्विजय सैनी, सतीश सैनी व महीपाल सिंह ने कोषाध्यक्ष व 10 वर्ष से कम अनुभव में उपाध्यक्ष के लिए राजीव व शादाब ने पर्चे खरीदे हैं। बताया कि कल भी नामांकन प्रक्रिया चलेगी। अधिवक्ता फार्म भरकर जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...