गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि । बार एसोसिएशन गुमला के चुनाव को लेकर माहौल अब पूरी तरह चुनावी हो गया है। नामांकन और जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आठ पदों के लिए 23 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। सभी उम्मीदवार वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुट गए हैं,हालांकि प्रचार के दौरान अधिवक्ता अनुशासन का पालन करते नजर आ रहे हैं। दो पदों संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद के उम्मीदवार सुधीर कुमार पांडेय और सह कोषाध्यक्ष पद के हेमंत राय को एकल नामांकन होने के कारण निर्विरोध चुना गया है। अब छह पदों के लिए 21 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है।अध्यक्ष पद के लिए श्रवण साहू,नंदलाल और रवींद्र कुमार सिंह आमने-सामने हैं। उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार,विनोद कुमार,चंदन डोमिनिक मिंज और राणा नकुल कुमार सिंह के बीच मुकाबला है। महासचिव पद के लिए अम...