नोएडा, दिसम्बर 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय में बार एसोसिएशन के चुनाव को शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव में करीब 2700 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यहां 24 दिसंबर को चुनाव होने हैं। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन (गौतमबुद्ध नगर) के वार्षिक चुनाव 2025-2026 को लेकर एल्डर्स कमेटी ने 24 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की थी। चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 19 और 20 दिसंबर को होगी। 19 दिसंबर को नामांकन सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामाकंन दाखिल किए जा सकेंगे। 20 दिसंबर को ही नामांकन वापसी की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होगी। जबकि, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक की जाएगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची उसी दिन शाम 5 बज...