धनबाद, जून 3 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन में चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। दो वर्षों के लिए होनेवाले एसोसिएशन के चुनाव में वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 8 जून को समाप्त होने वाला है। झारखंड स्टेट बार काउंसिल की ओर से धनबाद बार एसोसिएशन को इस संबंध में पत्र लिखकर चुनाव कमेटी के सदस्यों का नाम तथा वोटर लिस्ट की मांग की गई है। बार एसोसिएशन में चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के बीच सरगर्मी तेज हो गई है। एसोसिएशन के सोशल मीडिया ग्रुप में अधिवक्ताओं की ओर अपने-अपने पद पर प्रत्याशी होने का दावा पेश किया जा रहा है। वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। एसोसिएशन के सदस्यों बकाया मासिक सदस्यता शुल्क भरने में तेजी दिखा रहे हैं। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय उर्फ मुन्ना बाबू ने बताया कि अभी कोर्ट में ग्रीष्मावकाश चल ...