गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- -14 नवंबर को होगा मतदान, उसी दिन घोषित होंगे परिणाम गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता। बार एसोसिएशन गाजियाबाद के वार्षिक चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार से नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो जाएगी। वहीं गुरुवार को 2,500 मतदाताओं की सूची चस्पा कर दी गई। इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। 11 नवंबर को अंतिम फोटो युक्त मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदाता सूची जारी होते ही बार परिसर में सुबह से ही अधिवक्ताओं की हलचल बढ़ गई । बार अध्यक्ष दीपक शर्मा के मुताबिक करीब ढाई हजार मतदाताओं की प्रारंभिक वोटर लिस्ट तैयार कर बार कक्ष के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। अब अधिवक्ता अपने नाम, बार काउंसिल पंजीकरण और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 11 नवंबर को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। उन्हों...