धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन का चुनाव नजदीक आते ही चुनाव प्रचार अपने परवान पर चढ़ चुका है। 30 अगस्त को चुनाव होना है। 16 पदों के लिए कुल 101 उम्मीदवार चुनावी समर में अपनी दावेदारी को पक्की करने के लिए जी तोड़ प्रचार कर रहे हैं। कोर्ट की अवधि शुरू होते ही प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शुरू हो जाता है, जो कोर्ट अवधि समाप्त होने तक जारी रहता है। सिविल कोर्ट परिसर में सभी उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में बैठक कर अपने घोषणा पत्र और प्राथमिकता से अधिवक्ताओं को रूबरू करा रहे हैं। इस बार के चुनाव में एक बार फिर चैंबर का मुद्दा उठने लगा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय तथा महासचिव जितेंद्र कुमार जहां बार एसोसिएशन के विकास कार्यों का हवाला देकर मतदाताओं के बीच अपनी उपलब्धि गिनवा रहे हैं, वहीं विरोधी खेमे को अधिवक्ता ...