गुमला, नवम्बर 23 -- गुमला, संवाददाता। बार एसोसिएशन गुमला का चुनाव 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। छह पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में हैं,जबकि संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद के सुधीर कुमार पांडेय और सह कोषाध्यक्ष पद के हेमंत राय एकल नामांकन के कारण निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव प्रभारी तापास कुमार लाल ने बताया कि मतदान सुबह 10 बजे से अपराहन तीन बजे तक होगा। इसके बाद शाम चार बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। कुल 253 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए श्रवण साहू,नंदलाल और रवींद्र कुमार सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। उपाध्यक्ष पद हेतु अजय कुमार,विनोद कुमार और चंदन डोमिनिक मिंज मैदान में हैं। महा सचिव पद के लिए अमर कुमार साहू,ओम प्रकाश और राज नारायण नाग चुनाव लड़ रहे हैं। संयुक्त सचिव पद पर अनुज कुमार,आदित्य कुमार और जगन...