शामली, नवम्बर 6 -- बार एसोसिएशन कैराना की कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 11 पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसकी सूचना भी नोटिस बोर्ड भी लगा दी गई है। इस बाबत शुक्रवार को बार भवन में बैठक भी बुलाई गई है। गुरुवार को बार एसोसिएशन कैराना के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार गोयल समेत 11 पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफा देने की घोषणा की है। उनका आरोप है कि बार एसोसिएशन की इस वर्ष की कार्यकारिणी के अब तक के लगभग दस महीने के कार्यकाल में कोई भी प्रस्ताव पास करने के लिए उनसे सलाह नही ली जाती है तथा बिना सुझाव के ही प्रस्ताव पास कर दिया जाता है अथवा वापस कर दिया जाता है। शुक्रवार को इस संबंध में बार भवन में बैठक भी बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...