बिजनौर, नवम्बर 11 -- सीनियर बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में मनोज कुमार 97 मत पाकर विजयी रहे। जबकि उनके कुलदीप चौधरी को 68 मत मिले। चुनाव में कुल 232 मतदाताओ में से 223 मतदाताओ ने अपना वोट मत का प्रयोग किया। सोमवार को सुबह से ही महासचिव पद के लिए चुनाव हुआ तथा उसके बाद मतों की गिनती की गई। चुनाव में मनोज कुमार 97 मत से विजयी रहे जबकि उनके द्वितीय स्थान पर कुलदीप चौधरी को 68 व जुल्फुकार को 58 मत मिले। चुनाव के बाद अधिवक्ताओ ने मनोज कुमार को फूल मालाओं से लादकर खुशी मनाई। एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन यशवीर त्यागी व समर सिंह राणा, ओमपाल सिंह,जोगराज सिंह व गुलाब सिंह की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। बताता दे की इससे पूर्व संदीप कुमार अध्यक्ष, शेखर चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष आडिटर अवनीश कुमार,कनिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल ,सहसचिव अर्चना शर्मा,...