दुमका, फरवरी 17 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने रविवार को दुमका सांसद नलिन सोरेन और शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन से उनके आवास काठीकुंड में जाकर मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बताया कि संघ को पहले मात्र 4 कट्ठा जमीन उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें अब लगभग 700 अधिवक्ताओं के बैठने की जगह नहीं है। अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य करने के लिए सड़क किनारे बैठना पड़ता है, जो मौसम की मार के कारण काफी संघर्षपूर्ण होता है। संघ के सदस्यों ने सांसद और विधायक को मांग पत्र सौंपकर पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन और उसके समीप पड़ी लगभग एक एकड़ जमीन को अधिवक्ता संघ को सौंपने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने अधिवक्ता संघ को नए भवन निर्माण के लिए 3.5 करोड़ रुपये की राशि आवंट...