कानपुर, जुलाई 20 -- पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल भेजे गए अधिवक्ता दीनू उपाध्याय गैंग के सदस्य और बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, जाजमऊ की शालीमार टेनरी कांड का आरोपित नारायण सिंह भदौरिया समेत आठ लोगों पर शनिवार को पुलिस ने 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने शनिवार को बताया कि श्याम नगर, चकेरी निवासी बार एसोसिएशन के पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह, उनके ससुर बूढ़पुर मछरिया निवासी रामप्रताप सिंह और राहुल सिंह समेत किदवई नगर निवासी नारायण भदौरिया, दीपक जादौन, कुली बाजार के श्रोत गुप्ता, नवाबगंज निवासी अनूप शुक्ला व दीनू उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। आरोपितों पर 16 मई को यशोदानगर निवासी बृजराज सिंह ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सा...