बलिया, सितम्बर 27 -- बलिया। दी सिविल बार एसोसिएशन की ओर से बार सभागार में शुक्रवार की देर शाम पूर्व अध्यक्ष अभय नारायण राय की 12वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गा। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने दिवंगत अधिवक्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में विशिष्ट अतिथि राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश एडवोकेट अरुण कुमार त्रिपाठी, जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा व दी सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दूबे ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता स्व. राय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए उनके द्वारा अधिवक्ता और वादकारी हित में किए गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुभाष पांडेय, साहित्यकार जनार्...