कन्नौज, नवम्बर 27 -- छिबरामऊ। नगर के श्रीमती गंगादेवी चतुर्वेदी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मयंक सक्सेना को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मयंक सक्सेना एडवोकेट ने सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने भैया-बहिनों को सम्बोधित करते हुआ कहा कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। यह संविधान भारतीय नागरिकों को अधिकार के साथ-साथ कर्तव्य का भी बोध कराता है। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने भी इस विषय पर अपने-अपने विचार, गीत एवं भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किए। अतिथि परिचय आचार्य अनुराग त्...