फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। भगवान परशुराम पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने की मांग की गयी है। इसको लेकर ब्राह्मण समाज समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आवाज उठायी। कलेक्ट्रेट पहुंचे विभिन्न संगठनों के लोगों ने कहा कि बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने सपा के धरना प्रदर्शन में भगवान परशुराम को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे संपूर्ण समाज में रोष है। इस दौरान जवाहर सिंह गंगवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये जाने के अलावा उनके मकान की पैमाइश करवाये जाने की मांग की गयी। इस दौरान भइयन मिश्रा, मनोज कुमार, करतार सिंह, आलोक मिश्रा, निशू दुबे, कुलदीप अवस्थी, सूर्यांश तिवारी, पवन पांडेय, गौतम दुबे, लव बाजपे...