धनबाद, सितम्बर 8 -- चासनाला, प्रतिनिधि। धनबाद बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के झरिया राजवाड़ी रोड स्थित आवास पर रविवार को सीपीआई(एम) व बीसीकेयू चासनाला शाखा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्री गोस्वामी को फूल मालाओं से लाद दिया। बुके देकर सम्मानित किया। बधाईयां दी। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि आपके प्यार व स्नेह मिलता रहे। हमारे लिए इससे बड़ी खुशी कोई नहीं होगी। बार एसोसिएशन धनबाद का अध्यक्ष पद की जीत हमारी जीत नहीं एसोसिएशन के विद्वान सदस्यों एवं आप सबकी प्यार की जीत है। मौके पर बीसीकेयू केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदर लाल महतो, सीपीआईएम के लोकल कमेटी सचिव योगेन्द्र महतो, गोपाल विश्वकर्मा, कार्तिक ओझा, जवाहर लाल महतो, रज्जप अंसारी, राजू ओझा आदि शामिल थे।...