धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद धनबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शनिवार को झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंगन मुखोपाध्याय करेंगे। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि धनबाद बार एसोसिएशन के नवनिर्मित भवन में बने एक द्वार का नाम धनबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सदस्य एवं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जस्टिस एसबी सिन्हा के नाम पर रखा गया है। जस्टिस एसबी सिन्हा द्वार तथा नए भवन का उद्घाटन न्यायमूर्ति झारखंड उच्च न्यायालय मुखोपाध्याय और जस्टिस एसबी सिन्हा की पत्नी उत्पला सिन्हा करेंगी। कार्यक्रम में वैसे अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक, जिन्होंने 50 वर्ष से अधिक धनबाद बार एसोसिएशन में वकालत की है, उन्हें तथा कोविड के दौरान जिन अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के लिए एसोसिएशन को सहय...