बरेली, मई 22 -- 30 मई को होने वाले बार के चुनाव में बुधवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन के पहले दिन संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव पद समेत विभिन्न पदों के लिए 20 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। चुनाव अधिकारी सुधाकर लाल रस्तोगी, सचिव दुष्यंत गंगवार ने बताया कि संरक्षक पद के लिए पूर्व अध्यक्ष सुधाकर लाल रस्तोगी, अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार, रमेश आर्य, सचिव पद के लिए पुष्पपाल सिंह, चंद्र शेखर और फूल कुमार शर्मा, सह सचिव पद पर मुनीश कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए हरेंद्र कुमार, कृष्ण पाल, वीरेन्द्र पटेल, ओमेंद्र आर्य और गोपाल बहादुर गंगवार, कार्यकारिणी सदस्य के लिए बेबी, संतोष कुमारी, प्रेमप्रकाश, बांके लाल, प्रमोद कुमार, सुशील कुमार शुक्ला और गजेन्द्र ने नामांकन पत्र दाखिल किए। गुरुव...