संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, विधि संवाददाता। जिले के बार एसोसिएशनों के होने वाले चुनावों की सरगर्मी तेज हो गई है। नामां के पहले दिन मंगलवार को प्रत्याशियों ने उत्साह के साथ नामांकन किया। सिविल बार एसोसिएशन के लिए अध्यक्ष, महामंत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष व संयुक्त मंत्री पद के लिए कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया। बुधवार 10 सितम्बर को नामांकन की अंतिम तिथि है। अध्यक्ष एवं महामंत्री समेत 10 पदाधिकारियों और वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के 12 सदस्यों समेत कुल 22 पदों के लिए आगामी 18 सितम्बर को मतदान होगा। इस चुनाव में कुल 376 अधिवक्ता मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सिविल बार एसोसिएशन के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन श्याम बिहारी श्रीवास्तव, सदस्य सम्पूर्णानन्द पाठक, ओंकार नाथ चौरसिया तथा चुनाव सहायक अनिल कुमार दूबे ने बताया...