दुमका, दिसम्बर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि।जिला अधिवक्ता संघ की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष ने वर्ष 2023-25 तक के आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया। संघ के पदाधिकारियों का कार्यकाल 15 दिसम्बर 2025 को समाप्त हो जाएगा। 2025-27 तक के लिए बार एसोसिशन के चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी का चयन किया गया। निर्वाची पदाधिकरी अधिवक्ता अमर जीवन को बनाया गया है, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता मो. राजा एवं अधिवक्ता शिवशंकर चौधरी को बनाया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आम सभा में लिए गए प्रस्ताव की प्रति झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद् रांची भेज दी जाए। बैठक में अध्यक्ष के अलावे सचिव राकेश कुमार, राजा खान के अलावे अन्य कई वरीय अधिवक्ता ए...