बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया। शहर के विजयीपुर नई बस्ती निवासी अधिवक्ता प्रवीण सिन्हा की रविवार को ददरी मेला में हुई मौत मामले में वकीलों ने केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को संयुक्त बार एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें अधिवक्ता प्रवीण की मौत की जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया। निर्णय लिया गया कि अगर चौबिस घंटा के अंदर पुलिस कार्रवाई नहीं करता है तो बुधवार को न्यायायिक कार्य का वहिष्कार कर सड़क जाम किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि ददरी मेला में बच्चों के साथ पहुंचे अधिवक्ता से से जलपरी शो के दौरान दुर्व्यहार और मारपीट की गयी। उन्होंने निर्णय की प्रति जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा तथा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और एडीजी वाराणसी को भेजा। इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार दूबे एवं क्रिमनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दे...