एटा, फरवरी 15 -- शनिवार को नई कार्यकारिणी के गठन के बाद बार सभागार में बार एसोसिएशन की हुई पहली बैठक में हिसाब मांगने पर हंगामा हुआ। अध्यक्ष ने चुनाव बाद अधिवक्ताओं की समस्याओं को पटल पर रखने के लिए शनिवार को पहली बैठक की। बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा तहसील में हो रही अनियमितताओं का रहा। हिसाब मांगने पर हंगामा हो गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि काफी चक्कर काटने के बाद भी कार्यालयों में फाइलें ढूंढे से नहीं मिलती है। वादकारियों को न्याय मिलने पर बहुत विलंब होता है। दाखिल खारिज समय से नहीं हो रहे है और अगर हो भी जाए तो अपलोड और फीडिंग न होने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को महीनों चक्कर काटने पडते है। कुछ युवा सदस्यों ने पूर्व बार अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष पर पिछला आय-व्यय विवरण प्रस्तुत न करने पर रोष जताया। एक पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पहले हम...