शामली, जनवरी 21 -- बार भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को एल्डर कमेटी द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश समेत अन्य न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे। बुधवार को बार भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश इंद्रप्रीत सिंह जोश, प्रधान न्यायाधीश ब्रिजेश कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार राय, सीमा वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रशांत कुमार, आशीष कांबोज, दिव्या चन्द्रा, शिवानी चौधरी, अंकित त्यागी व अमर प्रसाद को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद एल्डर कमेटी द्वारा बार एसोसिएशन कैराना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ईशपाल सिंह, महासचिव चौधरी सरवेज जंग व कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद...