धनबाद, अगस्त 30 -- धनबाद, प्रतिनिधि धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव में 16 विभिन्न पदों के लिए 101 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 2215 अधिवक्ता मतदाता शनिवार को मतदान करके करेंगे। मतदान व मतगणना से संबंधित सभी जानकारी शुक्रवार को चुनाव समिति के वरीय सदस्य अयोध्या प्रसाद उर्फ मुनमुन बाबू, कामदेव शर्मा और सत्य प्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि धनबाद बारएसोसिएशन में 16 पदों पर चुनाव कराए जाने हैं। झारखंड स्टेट बर काउंसिल की ओर से अब तक 2215 मतदाताओं की सूची भेजी गई है। कुछ ऐसे भी अधिवक्ता मतदाता हैं जिनके नाम वोटर लिस्ट में नहीं आए हैं परंतु वह ऑल इंडिया बार काउंसिल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। एआईबी पास आउट का रिजल्ट दिखाने के बाद उन्हें मतदान का अधिकार मतदान केंद्र में दे दिया जाएगा। चुनाव शांतिपूर्ण,...