कौशाम्बी, मई 17 -- चायल बार एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा के दौरान शुक्रवार को वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया और वर्ष 2025 के खर्चों का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर को मनोनीत किया गया। वहीं, सर्वसम्मति से एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन का चयन किया गया। एल्डर्स कमेटी जल्द ही बैठक कर चुनाव की घोषणा करेगी। चायल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर शुक्रवार को बार सभागार में आमसभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बार संघ के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की। इसके बाद एल्डर्स कमेटी का चयन किया गया। उमाकांत मिश्र को अध्यक्ष और सदस्य के तौर पर कमल नारायण पांडेय, अमरनाथ सिंह, मनोज कुमार साहू और रिजवान अहमद को मनोनीत किया गया। वहीं, वार्षिक आय-व्यय का ऑडिट करने के लिए ऑडिटर नियुक्त किया गया। इससे पूर्व महामंत्री राज...